अल हिरा एजुकेशन भंगिया अररिया का वार्षिक सांस्कृतिक कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया।
स्कूलों के वार्षिक सांस्कृतिक कार्यक्रम आमतौर पर वर्ष के अंत में आयोजित किए जाते हैं। हर साल की तरह इस साल भी अल हिरा एजुकेशन भंगिया अररिया बस्ती में बड़े धूमधाम से ऐनुअल फंक्शन डे मनाया गया।
जिस में बच्चों ने तिलावत, नातें, तकरीर, ड्रामें वगैरह पेश कर समाज को अच्छा पैग़ाम दिया।
पत्रकार जसीमउद्दीन ने अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि आज के दौर में दीनी और दुनियावी तालीम हासिल करना जरूरी है ताकि हमे पता चल पाएगा की इस्लाम किया है ईमान किया है। इसलिए दोनो तालीम हासिल जरूर करें।
और अभिभावकों से अपील करते हुए कहा कि कृपया आप अपने बच्चो का स्कूल फीस समय पर ज़रूर दे ताकि उस्ताद को समय पर मिले और अपने जरूरियात में काम आ सकें। और वे हमारे बच्चों को मन लगाकर पढ़ा सकें।
प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रन वेलफेयर एसोसिएशन अररिया ऑफिस सेक्रेटरी साकिब रब्बानी,
ने स्कूल के डायरेक्टर को बधाई दिए आप एक सूदूर गांव में इतने अच्छे प्रोग्राम कर रहे हैं आप स्कूल चला रहे है इसका अजर आपको उपर भी मिलेगा और दुनिया में भी मिलेगा। उन्होंनेेे कहा एक स्कूल चलनाा 100 जेलों के दरवाज़े बंद करने जैसा है।
अररिया बस्ती मुखिया प्रत्याशी अब्दुर रज़्ज़ाक़ ने
स्कूल के निदेशक को मुबारकबाद दिया और कहा इस तरह का प्रोग्राम होना चाहिए ताकि बच्चे अपने प्रतिभा को दिखा सकें ।
स्कूल के डायरेक्टर नज़ीर अहमद ने कहा हर साल अपने स्कूल में एनुअल फंक्शन डे मनाते है ताकि स्कूल के बच्चे अपने प्रतिभा को निखार सके और अपने अभिभावक के सामने अच्छे प्रोग्राम प्रस्तुत कर सके ।
आए हुए सभी मेहमानों का शुक्रिया अदा किया।