अल शम्स मिल्लिया डिग्री कॉलेज अररिया में चलाया गया वोटर जागरूकता अभियान
मंगलवार 2 अप्रेल २०२४
दिनांक 2 अप्रैल मंगलवार को अररिया स्थित अल शम्स मिल्लिया डिग्री काॅलेज में आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए एन एस एस के द्वारा वोटर जागरूकता अभियान चलाया गया जिसमें काॅलेज के प्रिंसिपल अबरार अहमद सिद्दीकी तथा एन एस एस के प्रोग्राम डायरेक्टर डॉक्टर अलाउद्दीन सहित अन्य शिक्षकों ने वोट के अधिकार पर विशेष संबोधन किया वहीं इस अवसर पर छात्र छात्राओं ने भी भाग लिया
काॅलेज के प्रिंसिपल अबरार सिद्दीकी ने संबोधित करते हुए उन्होंने बताया लोकतंत्र का महापर्व पांच साल के बाद आता है इसमें सभी लोग। मतदान करें और जिनका 18 वर्ष हो चुका वा भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले और समाज के लोगों को भी जागरूक करें।
वही प्रोग्राम डायरेक्टर डॉक्टर अलाउद्दीन ने बताया कि एनएसएस द्वारा जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है जिसमे लोगों को वोट का महत्व समझ आए क्योंकि लोकतंत्र में वोट का अधिकार है पहले मतदान फिर बाद में जलपान कॉलेज के छात्र और छात्राए हाथो में तख्ती लिए नारा लगा लगा रहे थे जैसे मेरा वोट देश के नाम
रिपोर्ट हम्माद हैदर