अररिया में सुगम्य यात्रा अभियान: दिव्यांगजन सशक्तिकरण की नई पहल..

अररिया में सुगम्य यात्रा का आयोजन, सार्वजनिक स्थलों की पहुंच का होगा आकलन

जिले में दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग द्वारा "सुगम्य यात्रा" (Sugamya Yatra) का आयोजन किया गया, जिसका उद्देश्य सार्वजनिक स्थलों की पहुंच-योग्यता का आकलन एवं जागरूकता बढ़ाना है। इस यात्रा की शुरुआत जिला पदाधिकारी श्री अनिल कुमार ने समाहरणालय परिसर से हरी झंडी दिखाकर की।

पहुंच मानकों का किया जाएगा मूल्यांकन

सुगम्य यात्रा के दौरान, "Yes to Access" ऐप के माध्यम से सार्वजनिक स्थलों की पहुंच क्षमता का विश्लेषण किया जाएगा। निर्धारित मानकों के अनुरूप डेटा एकत्र कर Google Docs पर संकलित किया जाएगा, जिससे आवश्यक सुधारों के लिए आगे की दिशा तय की जा सके।

इसके लिए अररिया शहर के विभिन्न सार्वजनिक स्थलों को चिन्हित कर एक विशेष टीम का गठन किया गया है, जो यात्रा के दौरान स्थानों का निरीक्षण कर आवश्यक रिपोर्ट तैयार करेगी।

अधिकारियों की उपस्थिति

इस अवसर पर उप विकास आयुक्त श्रीमती रोजी कुमारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्रीमती सोनी कुमारी, जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी श्री शंभू कुमार रजक, जिला युवा कला एवं संस्कृति पदाधिकारी श्री सान्याल कुमार सहित कई अधिकारी एवं कर्मी उपस्थित रहे।

प्रशासन ने आशा जताई है कि यह पहल दिव्यांगजनों के लिए सार्वजनिक स्थलों को अधिक अनुकूल और सुगम बनाने में सहायक होगी।

https://www.facebook.com/share/v/15z2Aiz4P7/

Post a Comment

Previous Post Next Post