शायर गाफिल की पुण्य स्मृति में 28 को होगा 'शाम-ए-ग़ज़ल' का आयोजन
अररिया: जिले के प्रसिद्ध शायर स्वर्गीय जुबैरुल हसन ग़ाफ़िल की पुण्य स्मृति में बज्म-ए-हसन और जीरो माइल स्थित शाही पैलेस, अररिया के संयुक्त तत्वावधान में आगामी 28 दिसंबर को एक साहित्यिक और सांस्कृतिक संध्या 'शाम-ए-ग़ज़ल' का आयोजन किया जाएगा। यह कार्यक्रम शाम 5 बजे से शुरू होगा।
इस आयोजन की खासियत यह होगी कि इसमें भारत की मशहूर उर्दू कवयित्री रेहाना नवाब (कोलकाता) विशेष रूप से तशरीफ ला रही हैं। साथ ही, इस अवसर पर भारत की प्रसिद्ध लोकगायिका डॉ. रंजना झा द्वारा हिंदी और उर्दू ग़ज़लों की संगीतमय प्रस्तुति कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएगी।
सम्मान और कार्यक्रम के विशेष पहलू
बज्म-ए-हसन के संस्थापक असलम हसन ने बताया कि डॉ. रंजना झा को हाल ही में भारत सरकार द्वारा प्रतिष्ठित संगीत नाटक अकादमी सम्मान से सम्मानित किया गया है। कार्यक्रम में साहित्य, कला और संस्कृति के क्षेत्र में विशिष्ट योगदान देने वाले रचनाकारों और कलाकारों को भी सम्मानित किया जाएगा।
साहित्य प्रेमियों के लिए विशेष अवसर
'शाम-ए-ग़ज़ल' का यह आयोजन न केवल शायर गाफिल की स्मृति को संजोने का एक प्रयास है, बल्कि साहित्य, संगीत और सांस्कृतिक धरोहर को बढ़ावा देने की दिशा में भी एक महत्वपूर्ण कदम है। साहित्य प्रेमियों के लिए यह कार्यक्रम एक सुनहरा अवसर होगा।
सभी साहित्य प्रेमियों और स्थानीय जनमानस से इस विशेष आयोजन में भाग लेने का आह्वान किया गया है।