पटना जिले के अटल पथ पर महेशनगर के पास रविवार की रात भीषण सड़क दुर्घटना, एक व्यक्ति की मौत..
पटना जिले के अटल पथ पर महेशनगर के पास रविवार की रात भीषण सड़क दुर्घटना हो गया, इस दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई। उसके शरीर में लोहे की रॉड घुस गई थी। वहीं, चार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।
कार के अंदर 5 लोग सवार थे। गाड़ी की स्पीड तेज थी। लोगों ने बताया कि राहगीर को बचाने के चक्कर में ड्राइवर संतुलन खो बैठा। और गाड़ी डिवाइडर से टकरा गई। टक्कर के बाद गाड़ी हवा में 10 फीट तक उछली।
3-4 पलटी मारने के बाद रगड़ाते हुए गाड़ी फुटओवर ब्रिज के पिलर से टकरा कर रुकी। हादसे में सीतामढ़ी के रहनेवाले हर्ष कुमार उम्र 21 की मौत हो गई पटना के इंद्रावती मृतक पटना में रहता था।
मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियो ने बताया कि रविवार की रात दीघा की तरफ से गाड़ी आ रही थी और आर ब्लॉक की तरफ जा रही थी। गाड़ी की स्पीड बहुत ज्यादा थी महेश नगर के पास जैसे ही गाड़ी पहुंची, तारक पार्क कर रहे व्यक्ति को बचाने के चक्कर में अचानक बीच के डिवाइडर से जा टकराई और जोर से आवाज हुई गाड़ी लगभग 10 फीट ऊपर हवा में उठ गया फिर रोड पर गिरते ही तीन-चार पलटी मार दी और रोड पर घसीटते हुए पिलर से टकराते हुए रुक गई।