मझुवा नहर में डुबने से एक युवक की मौत परिजनों के बीच मचा कोहराम
फारबिसगंज प्रखंड क्षेत्र के मझुवा नहर में एक युवक के शव को पानी में तैरता देखे जाने के बाद स्थानीय लोगों के बीच सनसनी फैल गई. देखते ही देखते मौके पर स्थानीय लोगों की भी जुट गई. जिसके बाद स्थानीय लोगों के द्वारा घटना की सूचना फारबिसगंज थाना पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची फारबिसगंज थाना पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए रविवार को सदर अस्पताल अररिया लाया। जहां शव का पोस्टमार्टम करा के मृत युवक के परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए सौंप दिया गया. वही मृत युवक की पहचान फारबिसगंज प्रखंड क्षेत्र के मझुवा रंगदहा वार्ड संख्या 13 निवासी राजेश गुप्ता के 15 वर्षीय पुत्र रोशन गुप्ता के रूप में की जा रही है. घटना को लेकर मिली जानकारी के अनुसार 5 मार्च को मृत युवक रोशन गुप्ता और उनकी छोटी बहन के बीच मोबाइल को लेकर विवाद हुआ था. जिसके बाद रोशन गुप्ता घर से अम्हारा मार्केट जाने के लिए निकाला था. जिसके बाद रोशन देर रात्रि तक घर नहीं पहुंचा इसके बाद परिजनों के द्वारा काफी खोजबीन की गई लेकिन रोशन गुप्ता का कुछ पता नहीं चला, इसी दौरान रविवार को स्थानीय लोगों के द्वारा युवक के शव को मझुवा नहर में तैरता देखा गया. जिसके बाद घटना की सूचना युवक के परिजनों को दी गई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे युवक के परिजनों के बीच कोहराम मच गया. वही मामले को लेकर फारबिसगंज थाना अध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि युवक नहाने के दौरान गहरे पानी में चले जाने के कारण डूब कर युवक की मौत हो गई है. फिलहाल परिजनों के द्वारा किसी प्रकार का आवेदन नहीं दिया गया है. आवेदन मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.