फ्री मेडिकल कैंप में मिला सैकड़ो मरीजों को लाभ। दवाइयों के साथ जांच भी मुफ्त किया गया। Mega Media Bihar

फ्री मेडिकल कैंप में मिला सैकड़ो मरीजों को लाभ। दवाइयों के साथ जांच भी मुफ्त किया गया।

जोकीहाट प्रखंड के केलाबाड़ी गांव में 3 मार्च रविवार को फ्री मेडिकल कैंप लगाया गया। इस मेडिकल कैंप में सैकड़ो लोगों ने अपना फ्री चेकअप करवाया कैंप में अपनी पूरी टीम के साथ डॉक्टर अली हैदर नैयर पूरे दिन मौजूद रहे और मरीजों को देखने के बाद उन्हें दवाइयां दी और परामर्श भी दिया।
कैंप में मरीजों की भीर 
मास्टर शब्बू आलम
मास्टर शब्बू आलम ने बताया कि इस कैंप में समाज के हर तबके के लोगों का इलाज हुआ, साथ ही निशुल्क जांच किया गया जैसे डायबिटीज,  ब्लड प्रेशर आदि बीमारियों के चेकअप के बाद परामर्श भी दिया गया और दवाइयां भी मुफ्त दी गई। उन्होंने आगे बताया कि इस कैंप के आयोजन में डॉक्टर अली हैदर नैयर के साथ-साथ मैनकाइंड कंपनी के रिप्रेजेंटेटिव का भी भरपूर सहयोग रहा। 
डॉ अली हैदर नैयर

डॉ अली हैदर नैयर ने कहा कि यह इलाका बहुत पिछड़ा है, इलाके में संसाधन की कमी है और इस इलाके से मेरा पुराना रिश्ता भी रहा है। इसलिए यहां फ्री मेडिकल कैंप लगाया गया है जिससे यहां के लोगों को काफी लाभ मिलेगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post