बन रहा है फिर से अररिया में फुटबाल का माहौल .. Modern Sports Club । Football turnament

बन रहा है फिर से अररिया में फुटबाल का माहौल ..

नेताजी सुभाष स्टेडियम मैं मॉडर्न स्पोर्ट्स क्लब कें  कोर कमेटी की बैठक हुई जिसमें निर्णय  लिया गया है कि एक दिवसीय फ्रेंडशिप ट्रॉफी फुटबॉल मैच मॉडर्न  स्पोर्ट्स क्लब अररिया  बनाम नेपाल के कोच जीतू साह  के प्रशिक्षित जेनिथ पब्लिक स्कूल जोगबनी के बीच दिनांक 20.08.23.दिन रविवार  को स्थानीय नेताजी सुभाष स्टेडियम अररिया में होगा।

माडर्न स्पोर्ट्स क्लब युवाओं में एक उत्साह, नई उर्जा और सकारात्मक दिशा प्रदान करने की भरसक कोशिश कर रही है। इन्हीं सुविचारों के साथ लगातार पिछले 3-4 महीने से प्रत्येक रविवार फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन कराया जा रहा है।
बैठक में मॉडर्न स्पोर्ट्स क्लब के अध्यक्ष सत्येंद्र शरण, सचिव इश्तियाक आलम, मोतसिम जुबेरी, जकीअख्तर अंसारी, जकीउल हुदा, तंजील अहमद (झुन्नु ), सदरे आलम, शादाब समीम, सिकंदर कुमार, वकार अहमद मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post