अररिया,
नेताजी सुभाष स्टेडियम अररिया में मॉडर्न स्पोर्ट क्लब के सौजन्य से फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया।
शनिवार को सेमीफाइनल का दूसरा मैच आदिवासी स्पोर्ट्स क्लब मदनपुर का मुकाबला युवा जय मां काली फुटबॉल क्लब धोबनिया रानीगंज के बीच खेला गया।
जिसमे दोनों टीमों में एक तरफा मुकाबला मे मध्यानतर तक आदिवासी स्पोर्ट्स क्लब मदनपुर तीन गोल से बढ़त बनाये रखा मध्यानतर के बाद तीन गोल दाग कर आदिवासी स्पोर्ट्स क्लब मदनपुर 6/0 से मैच पर कब्जा किया।
मॉडर्न चैलेंजर ट्रॉफी टूर्नामेंट का फाइनल मैच रविवार दिनांक 06/08/2023 को मॉडर्न स्पोर्ट्स क्लब अररिया बनाम आदिवासी स्पोर्ट्स क्लब मदनपुर इसी मैदान में होगा।
मैच में मुख्य रेफरी के रूप में बबलू मरांडी और अब्दुल गफ्फार एवं सदरे आलम शामिल थे। मैन ऑफ द मैच का ख़िताब आदिवासी स्पोर्ट्स क्लब मदनपुर के रतनलाल हेंब्रम को दिया गया।
मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में आसिफ़ इकबाल निदेशक अररिया पब्लिक स्कूल, डॉक्टर अरशद हुस्सैन, प्रो० जाहिद अहमद, भयरोदान भूरा, ऐम ए मुजीब, मॉडर्न स्पोर्ट्स क्लब केअध्यक्ष सत्यन शरण, इश्तियाक आलम, जकी अख्तर अंसारी, जकीउल्ल होद, मोहतसीम जुबेरी, वकार अहमद, गोपाल झा, शकील अंसारी, शादाब शमीम, तंजील अहमद झुन्नू , रमीज नासिर, सिकन्दर कुमार, अशरफ हयात, नौशाद आलम, कमाले हक़, आबिद अंसारी, चंगेज अंसारी और भारी संख्या में दर्शक मौजूद रहे!
एवं मेडिकल टीम मे रंभा रविदास एवं ज्योति प्रिया, स्वास्थ समिति अररिया की ओर से एंबुलेंस भी उपस्थित रहा।