नेताजी सुभाष स्टेडियम अररिया में मॉडर्न स्पोर्ट क्लब के सौजन्य से फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। Modern Challanger Trophy

अररिया,
नेताजी सुभाष स्टेडियम अररिया में मॉडर्न स्पोर्ट क्लब के सौजन्य से फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया।
शुक्रवार को सेमीफाइनल मैच में मॉडल स्पोर्ट्स क्लबअररिया का मुकाबला युवा संघर्ष मोर्चा मुंशी बारी पूर्णिया बीच खेला गया, जिसमे दोनों टीमों कें मुकाबला मे मधयन्तेर तक मॉडल स्पोर्ट्स क्लब अररिया तीन युवा संघर्ष मोर्चा मुंशी बारी पूर्णिया ऐक गोल इस तरह मॉडल स्पोर्ट्स क्लब अररिया 3/1 से बढ़त बनाये रखा ऐवम मेडिकल टीम मे रंभा रविदास एवं ज्योति प्रिया, एंबुलेंस भी स्वास्थ समिति अररिया की ओर से उपस्थित रहे।
 

मध्यानतर कें बाद ऐक गोल दाग कर युवा संघर्ष मोर्चा मुंशी बारी पूर्णियाऔर ऐक गोल दाग कर मॉडल स्पोर्ट्स क्लब अररिया 4/2 से मैच पर कब्जा किया और अपने लिए फाइनल में जगह सुरक्षित की और दूसरा सेमी फाइनल, मदनपुर आदिवासी स्पोर्ट क्लब और जय मां काली क्लब धोबनिया कें बीच कल खेला जाऐगा।

मॉडर्न चैलेंजर ट्रॉफी टूर्नामेंट में अररिया ,पूर्णिया और कटिहार की कुल आठ टीम भाग ले रही है .जिसका फाइनल मैच रविवार को इसी मैदान पर होगा .मैच में मुख्य रेफरी के रूप में बबलू मरांडी और अब्दुल गफ्फार एवं सदरे आलम शामिल थे।

जबकि मैन ऑफ द मैच का ख़िताब मॉडर्न स्पोर्ट्स क्लब अररिया कें संदीप को दिया गया.मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में रमीज नासिर समाज सेवीअब्दुस सलाम सचिव अररिया टाउन क्लब,मासूम रजा, सचिव जिला क्रीड़ा संघ, एम ए मुजीब, अध्यक्ष जिला फुटबॉल संघ अररिया अध्यक्ष सत्यन शरण, इश्तियाक आलम, जकी अंसारी, जकीउल्ल होद, मोहतासीम जुबेरी, गोपाल झा, शकील अंसारी, शादाब शमीम, तंजील अहमद झुन्नू, सिकन्देर कुमार, अशरफ हयात, नौशाद आलम ,कमाले हक़ ,रफत संवि और भारी संख्या में दर्शक मौजूद रहे!

Post a Comment

Previous Post Next Post