Election 2024 । हमारा वोट हमारा अधिकार बीस दिवसीय जागरूकता अभियान यात्रा संपन। Mega Media Bihar


 हमारा वोट हमारा अधिकार बीस दिवसीय जागरूकता अभियान यात्रा संपन। Mega Media Bihar

Hammad Haider, Araria

हमारा वोट हमारा अधिकार को लेकर बिहार यूथ ऑर्गनाइजेशन के बीस दिवसीय जागरूकता अभियान यात्रा का समापन रविवार को हुआ। इस समापन के अवसर पर अररिया स्थित एक होटल में बिहार यूथ ऑर्गनाइजेशन के प्रदेश अध्यक्ष जकी अनवर मुजाहिद एवं अन्य पदाधिकारियों के द्वारा एक प्रेस वार्ता कर पूरी यात्रा की जानकारी दी गई।‌


जानकारी देते हुए प्रदेश अध्यक्ष जकी अनवर मुजाहिद ने बताया की ये जागरूकता अभियान तेरह फरवरी से शुरू हुआ था जिसका समापन तीन मार्च को हुआ। इस बीस दिवसीय जागरूकता अभियान की शुरुआत बापू के सत्याग्रह की पावन धरती पूर्वी चंपारण से हुई‌ जो सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर, पटना, नालंदा, समस्तीपुर, दरभंगा, मधुबनी, सहरसा, मधेपुरा, सुपौल, पूर्णिया, कटिहार, किशनगंज होते हुए तीन मार्च को अररिया में संपन्न हो गया।
उन्होंने बताया की यात्रा के क्रम में विभिन्न जिला में जाकर पांच सौ बूथ पहुंचकर युवाओं के साथ सीधा संवाद किया, इस यात्रा के दौरान कॉर्नर मीट, बाल स्लोगन, नुक्कड़ नाटक, सभा का आयोजन कर लोगों को जागरूक किया गया। इस प्रकार कुल पंद्रह जिलों में ये यात्रा हुआ। समापन के मौके पर प्रदेश अध्यक्ष जकी अनवर मुजाहिद, सचिव सह मीडिया प्रभारी अबुल कलाम आजाद, जिला अध्यक्ष शाफेउल होदा, सचिव कासिफ अनवर, नगर अध्यक्ष शादाब आलम, आमिर रेजा, गालिब इमाम के अलावा कला जत्था के बच्चे शामिल थे।


#loksabhaelection2024 #election2024 #voter

Post a Comment

Previous Post Next Post