जिला स्तरीय विद्यालय दिव्यांगजन ओपेन ट्रायल खेल प्रतियोगिता का आयोजन Araria Bihar

 जिला स्तरीय विद्यालय दिव्यांगजन ओपेन ट्रायल खेल प्रतियोगिता का आयोजन

Hammad Haider, Araria

अररिया: कला संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार सरकार एवं जिला प्रशासन, अररिया के संयुक्त तत्वाधान में नेताजी सुभाष स्टेडियम, अररिया में जिला स्तरीय विद्यालय दिव्यांगजन ओपेन ट्रायल खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस खेल प्रतियोगिता में अररिया जिला के विभिन्न स्कूल के दिव्यांग छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। इस अवसर पर उपाधीक्षक, शारीरिक शिक्षा, अररिया श्री मो० आकिफ वक्कास ने बताया कि इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य यह है कि दिव्यांग बच्चे भी अपने को कमतर नहीं समझें और उनमे भी खेल की भावना जागृत हो। इससे सामाजिक समरसता आएगी और दिव्यांग बच्चों का उत्साहवर्धन होगा। इस प्रकार के आयोजन से दिव्यांग बच्चों में काफी उत्साह देखने को मिला तथा दिव्यांग बच्चों ने पोस्टर के माध्यम से आगामी लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के लिए मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक भी किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post