पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 60 नेपाली बोतल शराब के साथ एक को किया गिरफ्तार
अररिया जिले के नरपतगंज प्रखंड के फुलकाहा थाना क्षेत्र अंतर्गत पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 60 बोतल नेपाली शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति नेपाली शराब के साथ तस्करी करने जा रहा है। जिसके बाद पुलिस ने लगातार चेकिंग अभियान चलाकर संजय कुमार पासवान नामक व्यक्ति को 60 बोतल नेपाली शराब के साथ गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही पुलिस ने एक मोटरसाइकिल को भी जप्त किया।
पुलिस गिरफ्तार व्यक्ति को मद् निषेध कानून के तहत कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया।