भारत के कई शहरों में फ़ेसबुक और इंस्टाग्राम की एप और वेबसाइट डाउन हो गई है.
मेटा ने दिया जवाब
सोशल मीडिया पर लाखों यूज़र्स की ओर से इस बारे में शिकायत दर्ज कराई जा रही है.
समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने इस बारे में इन दोनों कंपनियों की पेरेंट कंपनी मेटा से जानकारी मांगी है.
इस ख़बर से जुड़ी नयी जानकारी जल्द ही शेयर की जाएगी.
यूज़र्स के अनुसार उनके फ़ेसबुक और इंस्टाग्राम अकाउंट अचानक लॉग आउट हो गए. इसके बाद जब दोबारा लॉगिन करने की कोशिश की गई, तो वो भी नहीं हुआ.
सोशल मीडिया वेबसाइट एक्स (पहले ट्विटर) पर हज़ारों यूज़र्स अपना अनुभव बता रहे हैं. इंस्टाग्राम, फ़ेसबुक, मेटा एक्स पर ट्रेंड कर रहे हैं।
फ़ेसबुक-इंस्टाग्राम डाउन होने पर एक्स के मालिक एलन मस्क का तंज़
सोशल मीडिया वेबसाइट एक्स के मालिक एलन मस्क ने सोशल मीडिया वेबसाइट फ़ेसबुक और इंस्टाग्राम डाउन होने पर तंज़ कसा है.
भारत समेत दुनिया भर के कई देशों में मेटा के सोशल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म फ़ेसबुक और इंस्टाग्राम डाउन हो गए हैं. इसके बाद से एक्स पर इंस्टाग्राम डाउन, फ़ेसबुक डाउन और मेटा आदि ट्रेंड कर रहे हैं.
इस बारे में लोग तरह-तरह के कयास लगा रहे हैं. लेकिन इसी बीच मेटा की प्रतिद्वंद्वी कंपनी एक्स के मालिक एलन मस्क की ओर से तंज़ कसने वाला ट्वीट किया गया है।
इस मामले में मेटा के प्रवक्ता की ओर से प्रतिक्रिया जारी की गयी है.
मेटा के प्रवक्ता एंडी स्टोन ने एक्स पर लिखा है, “हमें इस बात की जानकारी है कि लोगों को हमारी सेवाएं इस्तेमाल करने में दिक्कत हो रही है. हम इसे ठीक करने पर काम कर रहे हैं.”