अररिया,
नेताजी सुभाष स्टेडियम अररिया में मॉडर्न स्पोर्ट क्लब के सौजन्य से फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया।बुधवार को तीसरे मैच में युवा संघर्ष मोर्चा मुंशी बारी पूर्णिया का मुकाबला यूनिक युवा क्लब नया नगर फोरबीस गंज बीच खेला गया, जिसमे दोनों टीमों कें मुकाबला मे मधयन्तेर तक तीन गोल कर संघर्ष मोर्चा पूर्णिया 3/0 से बढ़त बनाये रखा।
ऐक तरफा मुकाबला मे मध्यानतर कें बाद एक गोल दागते हुऐ यूनीक युवा क्लब फोरबीसगंज अपने ऊपर हुवे गोल को कम किया। एक तरफा मुकाबला मे युवा संघर्ष मोर्चा पूर्णिया 8/1 से मैच जीता और सेमी फाइनल मे पहुंच गई।
मॉडर्न चैलेंजर ट्रॉफी टूर्नामेंट में अररिया, पूर्णिया और कटिहार की कुल आठ टीम भाग ले रही है। जिसका फाइनल मैच रविवार को इसी मैदान पर होगा। मैच में मुख्य रेफरी के रूप में बबलू मरांडी और अब्दुल गफ्फार एवं सदरे आलम शामिल थे.जबकि मैन ऑफ द मैच का ख़िताब युवा संघर्ष मोर्चा मुंशी बारी पूर्णिया कें कप्तान रोबट पन्ना को दिया गया।
मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में मनोज वररया समाज सेवी सैय्यद जाहिद अनवर पूर्व सचिव टाउन क्लब ,अध्यक्ष सत्यन शरण ,इश्तियाक आलम जकी अंसारी ,जकीउल्ल होद ,मोहतासीम जुबेरी ,गोपाल झा , शकील अंसारी ,शादाब शमीम ,तंजील अहमद झुन्नू ,सिकन्देर पासवान , नौशाद आलम ,कमाले हक़ ,रफत संवि भी मौजूद थे।