अररिया,
नेताजी सुभाष स्टेडियम अररिया में मॉडर्न स्पोर्ट क्लब के सौजन्य से फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया।
बृहस्पतिवार को चौथे मैच में गोलाबारी फुटबॉल क्लब का मुकाबला युवा जय मां काली फुटबॉल क्लब धोबनिया बीच खेला गया., जिसमे दोनों टीमों कें मुकाबला मे मधयन्तेर तक गोला बारी दो गोल युवा जय मां काली धोबनिया ऐक गोल कर जय मां काली. क्लब ध्वनियां2/1 से बढ़त बनाये रखा ऐवम मेडिकल टीम मे रंभा रविदासएवंज्योति प्रिया, एंबुलेंस भीस्वास्थ समिति अररिया की ओर से उपस्थित रहे मध्यानतर कें बाद ऐक गोल दाग कर जय मां काली क्लब धोबनिया बराबर ला दिया तत्पश्चात प्लांटी सूट का निर्णय लिया गया प्लांटी सूट में धोबनिया 4/2से मैच को पर कब्जा किया और सेमी फाइनल मॉडर्न स्पोर्ट क्लब ,युवा संघर्ष मोर्चा मुंशीबारी, मदनपुर आदिवासी स्पोर्ट क्लब और जय मां काली क्लब धोबनिया मे पहुंच गई हुआ।
मॉडर्न चैलेंजर ट्रॉफी टूर्नामेंट में अररिया ,पूर्णिया और कटिहार की कुल आठ टीम भाग ले रही है .जिसका फाइनल मैच रविवार को इसी मैदान पर होगा .मैच में मुख्य रेफरी के रूप में बबलू मरांडी और अब्दुल गफ्फार एवं सदरे आलम शामिल थे.जबकि मैन ऑफ द मैच का ख़िताब धोबनिया क्लब कें अविनाश को दिया गया.मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में सरफूल हक़ प्रधान सहायक जीला परिषद समाज सेवी ,अध्यक्ष सत्यन शरण ,इश्तियाक आलम जकी अंसारी ,जकीउल्ल होद ,मोहतासीम जुबेरी ,गोपाल झा , शकील अंसारी ,शादाब शमीम ,तंजील अहमद झुन्नू ,सिकन्देर कुमार , चंगेज अंसारी ,नौशाद आलम ,कमाले हक़ ,रफत संवि भी मौजूद थे।