मदनपुरआदिवासी स्पोर्ट क्लब ने संथाली परगना फूटबॉल क्लब पूर्णिया को pailanty शॉट आउट 4-1 से किया पराजित। Modern Sports Club Araria । Football tournament

अररिया,

मदनपुरआदिवासी स्पोर्ट क्लब ने संथाली परगना फूटबॉल क्लब पूर्णिया को pailanty शॉट आउट 4-1 से किया पराजित।
अररिया नेताजी सुभाष स्टेडियम में हुआ फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन।

नेताजी सुभाष स्टेडियम अररिया में मॉडर्न स्पोर्ट क्लब के सौजन्य से फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया.मंगलवार को दूसरे मैच में मदन पुर आदिवासी स्पोर्ट क्लब का मुकाबला संथाली परगना स्पोर्ट क्लब पूर्णिया बीच खेला गया., जिसमे दोनों टीमों जबरदस्त मुकाबला हुआ दोनों टीमों कें खिलाड़ी ऐक दूसरे पर हावी रहे तत्पश्चात ट्राइ ब्रेकेर निर्णय लिया गैया जिसमें मदनपुर आदिवासी स्पोर्ट क्लब ने 4-1 कब्जा किया । 
मॉडर्न चैलेंजर ट्रॉफी टूर्नामेंट में अररिया ,पूर्णिया और कटिहार की कुल आठ टीम भाग ले रही है .जिसका फाइनल मैच रविवार को इसी मैदान पर होगा .मैच में मुख्य रेफरी के रूप में बबलू मरांडी और अब्दुल गफ्फार एवं सदरे आलम शामिल थे.जबकि मैन ऑफ द मैच का खिताब संथाली परगना फुटबॉल क्लब पूर्णिया के राहुल मरांडी को दिया गया।
मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में इश्तियाक हसन (मुन्ना ) समाज सेवी अनीसुर रहमान, अध्यक्ष सत्यन शरण, इश्तियाक आलम, जकी अंसारी , जकीउल्ल होद, मोहतासीम जुबेरी, साफेल होदा, शकील अंसारी, शादाब शमीम, तंजील अहमद झुन्नू, सिकन्देर पासवान, नौशाद आलम, कमाले हक़, रफत संवि भी मौजूद थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post