नरपतगंज में होटल, किराने व चप्पल की दुकान में लगी आग, लाखों का नुकसान। Mega Media Bihar

अररिया जिले के नरपतगंज प्रखंड के फुलकाहा थाना क्षेत्र अंतर्गत अंचरा पंचायत के सुरसर चौक पर स्थित होटल, किराने व पान की दुकान में रविवार की देर रात अचानक आग लग गयी। अगलगी में लाखों रुपए के सामान जलकर राख हो गए। ग्रामीणों की सूचना पर इस बीच सुपौल जिले के बलुआ थाना व फारबिसगंज थाना से दमकल कर्मी भी मौके पर पहुंचे। कड़ी मशक्कत के बाद आग बुझाने में सफलता मिली। इस घटना में पीड़ित दुकानदारों को नगद समेत लगभग लाखों की संपत्ति का नुकसान हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार देर रात में अचानक मालिक बहरदार के दुकान में आग लग गयी।

देखते ही देखते मालिक बहरदार के दुकान से निकली चिंगारी ने जयराम बहरदार, प्रमोद बहरदार के होटल एवं महेंद्र पासवान अच्छेलाल मुखिया के पान दुकान समेत आधे दर्जन दुकान को अपनी चपेट में ले लिया। जिस वक्त आग लगी थी उस वक्त बगल में एक दुकान में दुकानदार सोए हुए थे। दुकानदार की नींद खुली तब जाकर हल्ला किया। जिसके बाद आसपास के दुकानदार एवं ग्रामीण इकट्ठे हो गए। इस अगलगी में दुकान तथा होटल में रखें सभी सामान जलकर राख हो गया। पीड़ित दुकानदारों ने बताया कि अगलगी में सब कुछ पूरी तरह से जल गया। पीड़ित दुकानदारों ने बताया कि इसी दुकान से अपने परिवार का भरण पोषण करते थे जो सभी जलकर राख खाक हो गए।

Post a Comment

Previous Post Next Post