जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक का बीबीसी के साथ ख़ास इंटरव्यू
पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने बीबीसी से कहा कि पुलवामा मामले में ज़िम्मेदारी गृह मंत्रालय की थी.
उन्होंने दावा किया कि उन्होंने गृहमंत्री के सामने सब बातें रख दी थीं, गृहमंत्री को कुछ करना चाहिए था.
सत्यपाल मलिक ने पहले जानकारी क्यों नहीं दी ?
उन्होंने बताया, "मैंने पुलवामा के पहले दिन ही ये बात उठाई थी, मुझे कहा गया कि आप चुप हो जाइए. फिर ये मामला पाकिस्तान की तरफ़ ले गए. उस वक़्त इनका विरोध करना एक ख़तरनाक काम था क्योंकि फिर देशद्रोही क़रार दे दिए जाते."
बयानों में विरोधाभास ?
सत्यपाल मलिक ने पीएम मोदी के भ्रष्टाचार को लेकर रुख से जुड़े दो अलग-अलग बयान दिए हैं.
इस पर उन्होंने जवाब दिया, "हाँ, उन्हें (पीएम मोदी को) भ्रष्टाचार से कोई चिढ़ नहीं है. बल्कि उन्होंने गोवा से मुझे भ्रष्टाचार की शिकायत करने पर ही हटाया."
'अरविंद केजरीवाल को करेंगे गिरफ़्तार'
सत्यपाल मलिक ने कहा कि अरविंद केजरीवाल भी तुलनात्मक रूप से अन्य नेताओं से बेहतर हैं.
लेकिन भ्रष्टाचार के आरोप तो उनकी सरकार पर भी लग रहे हैं ?
जवाब में वो कहते हैं, "मुझे लगता है कि उन्हें चुनाव से पहले गिरफ्तार करेंगे. सौ प्रतिशत."
बीजेपी से क्यों जुड़े ?
सत्यपाल मलिक बताते हैं, "मैं बहुत देर से बीजेपी में आया. मैं लोहियावादी था. मेरा मानना था कि ये हमारी पार्टी नहीं है. लेकिन जब सारा सिस्टम ख़त्म हो गया, सारी पार्टियाँ टूट गईं, जब कोई जगह नहीं रही, तब मैंने बीजेपी ज्वाइन की."
नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता के पीछे क्या वजह मानते हैं ?
सत्यपाल मलिक का कहना है, "वो लोकप्रियता तो मैनेज की गई है. उनकी लोकप्रियता हिंदू-मुस्लिम वाली है. जितना मैंने देखा है, 2024 में ये सब काम नहीं करेगा. लोग इनके खेल को समझ गए हैं. लोग बेरोज़गारी, महंगाई से त्रस्त हैं."
'जेल जाना होगा तो चले जाएँगे'
जेल जाने के सवाल पर सत्यपाल मलिक कहते हैं, "मैं पहले कई बार जेल जा चुका हूँ और मेरा आत्मविश्वास मेरी दृढ़ता से आता है कि मैं सही तरफ़ हूँ. इस पर अगर जेल जाना है, तो चले जाएंगे."
पूरा इंटरव्यू - bbc.in/44xS2DF
Report: BBC